लोकेशन-कानपुर नगर

जनसेतु टीवी – आनंद शर्मा

 

 

स्लग – 39व श्री श्याम महोत्सव कानपुर मोती झील में होगा आयोजन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

 

 

एंकर – प्रत्येक वर्ष की भांति श्री श्याम जी मित्र मण्डल, कानपुर ने मोतीझील लॉन में प्रेस वार्ता कर 39वें श्री श्याम महोत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी। श्री श्याम जी मित्र मण्डल विगत कई वर्षों से श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का भव्य महोत्सव आयोजित करता चला आ रहा है जो कि इस वर्ष भी शनिवार, 21 सितम्बर 2024 रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ होकर रविवार, 22 सितम्बर 2024 मध्य रात्रि प्रभू इच्छा तक चलेगा। महोत्सव में श्री श्याम प्रभू के जीवन चरित्र पर आधारित अखण्ड ज्योति पाठ, भव्य श्रृंगार एवं 56 भोग का आयोजन किया जायेगा। यह उत्सव पूज्यनीय श्रीमती कमला देवी कांकाणी (मौसी जी) कोलकाता के पावन सानिध्य में सम्पन्न होगा। महोत्सव में मुख्य रूप से संजय पारिख (जयपुर) राज पारिक (कोलकाता) सौरभ शर्मा (कोलकाता), सुश्री परविन्दर पलक (फतेहाबाद) एवं तुषार चौधरी (कोलकाता़) आदि विशेष गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल सुमरो श्याम के द्वारा भारत वर्ष में लाइव दिखाया जाएगा।महोत्सव में शनिवार, 21 सितम्बर 2024 रात्रि 9.00 बजे से श्री श्याम प्रभु के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम, चंग उत्सव एवं निशान उत्सव होगा एवं श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ- संदीप दीक्षित, कानपुर द्वारा रविवार, 22 सितम्बर 2024 प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा एवं भजन संध्या रविवार, 22 सितम्बर 2024 मध्य रात्रि पर प्रभु की महाआरती के साथ सम्पन्न होगा। तत्पश्चात सोमवार, 23 सितम्बर 2024 को सायं 6 बजे फूलबाग चौराहा, तिवारी रेस्टोरेंट के सामने से प्रभू की शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। श्री श्यामजी मित्र मण्डल के इस 39वें महोत्सव का श्रृंगार बड़े ही सुन्दर तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि अपने आप में आलौकिक है, और साथ ही साथ में एक अनूठा प्रयास है। जो महोत्सव की भव्यता में चार चांद लगा देगा।

महोत्सव में इस बार सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी. टीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरे का भी प्र्रयोग किया जा रहा है, जिसके लिए मण्डल ने अपने स्तर पर कुछ सदस्यों की एक टीम गठित की है जो महोत्सव के पल-पल की गतिविधियों पर दिन-रात निगरानी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *