कानपुर
अजन्मी बेटियों को मोक्ष दिलाने महातर्पण करेंगी बेटियाँ”
कानपुर 19 सितम्बर 2024) युग दधीचि देहदान संस्थान की बेटी बचाओ मुहिम के अन्तर्गत इस वर्ष भी नगर की विदुषी महिलायें गर्भ में ही मार दी गई बच्चियों को मोक्ष दिलाने हेतु अपने हाथों से गंगा तट पर तर्पण एवं पिण्ड दान करेंगी । आज बिरहाना रोड स्थित एक रेस्टोरेण्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि आगामी 22 सितम्बर दिन रविवार को पंचमी के दिन
नगर के सरसैया घाट पर प्रातः ठीक दस बजे कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। इस महा अनुष्ठान का उद्घाटन पू. महापौर के जगत वीर सिंह द्रोण एवं श्री सुरेन्द्र गुप्ता गोल्डी मसाले’ द्वारा होगा, मुख्य अतिथि विधायक बहन नीलिमा कटियार जी होंगी, मुख्य पूजन अटल जी की पौत्री दामाद नन्दिता – सुमित मिश्रा एवं भावना – मधुकर महानाजी करेंगे, विशिष्ट अतिथि प्रयागराज से पधारी लेफ्टिनेंट कर्नल डा. प्रभा अवस्थी जी होंगी, मुख्य यजमान श्री राजीव माहना, श्री मनोज अग्रवाल एवं डॉ. आनंद निगम जी रहेंगे। महा आरती कन्नौज के समाज सेवी पं. विनय दुबे
दीपक एवं पं. विजय पाण्डेय ‘पण्डित उपवन’ द्वारा सम्पन्न होगी। तर्पण में आदरणीय महाना जी के परिवार से भावना महाना, रमा महाना, साधना महाना, सी.एम.एस. डफरिन हॉस्पिटल डा. सीमा श्रीवास्तव, पू. भाजपा अध्यक्ष डा-अनीता गुप्ता, डा. नीलम त्रिवेदी, डा. निशा गान्धी, डा. अलका दीक्षित, डा. प्रतिभा बन्धु, मनीषा माहेश्वरी, अम्बिका श्रीवास्तव, कामिनी दास, कु. छाया, कु. सृष्टि सहित चालीस से अधिक महिलायें भाग लेंगी, गायत्री परिवार से कमलेश उपाध्याय जी अपनी सहयोगियों सहित रहेंगी, सेंगर ने बताया कि यह आयोजन वर्ष 2011 से अनवरत सम्पन्न हो रहा है, वैदिक काल में महिलाओं को धार्मिक कर्मकांड करने के सभी अधिकार प्राप्त थे, उन्हीं विलुप्त हुए अधिकारों के पुनर्जीवन हेतु इस प्रकार के आयोजन परम आवश्यक हैं, पत्रकार वार्ता में मनोज सेंगर के साथ पू.सी.एम.ओ.डा.वी.सी. रस्तोगीजी, धर्म संघ संयोजक पं. शेषनारायण त्रिवेदी पप्पूजी, डॉ. उमेश पालीवाल जी एवं रविकान्त तिवारी उपस्थित रहे।