अखिल भारतीय वैशय एकता परिषद की बैठक

 

 

कानपुर अखिल भारतीय वैशय एकता परिषद की बैठक ज्ञान भारती एम एस इंटर कॉलेज बिरहाना रोड में डॉ.सुमंत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई संचालन कृष्ण गुप्ता बब्बू ने किया जिसमें 22 सितंबर 2024 को मंदाकिनी सभागार साकेत नगर में वैश्य व्यापारिक प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ 2 अक्टूबर 2024 को गांधी संदेश पदयात्रा जो भारत माता प्रतिमा घंटाघर से गांधी प्रतिमा फूल बाग तक के बारे में चर्चा हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुमन गुप्ता ने कहा कि वैशय समाज राष्ट्र के विकास में राजस्व के माध्यम से सर्वाधिक योगदान देता है तथा रोजगार के साधन भी मुहैय्या प्राथमिकता के आधार पर करता है फिर भी वह सम्मान नहीं मिल पाता है जो मिलना चाहिए कार्यकारी अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी ने कहा कि समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निर्वाह करने वाले तथा सरकार के खजाने में राजस्व देने वाले व्यापारी बंधुओ को सरकारी निगमों मैं वह अन्य महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में मनोनीत किया जाए मुख्य महासचिव अजय गुप्ता ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर गांधी संदेश पदयात्रा व 22 सितंबर को व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन सफल बनाने की बात रखी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भजन प्रकाश ने उपवर्गों को पिछड़े वर्ग में सम्मिलित करने के बंध में सरकार को सस्तुती करने की मांग रखी पंकज गुप्ता युवा अध्यक्ष को घंटाघर से फूल बाग तक सजाने की जिम्मेदारी हुई है स्वतंत्र अग्रवाल को मंदाकिनी सभागार की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता को कार्यक्रम का समन्वय करने की जिम्मेदारी दी गई बैठक में सर्वश्री पवन गुप्ता विजय महेश्वरी आर पोरवाल रवि गुप्ता अखिलेश गुप्ता किशन केसवानी अभिषेक गुप्ता मोनू अमित गुप्ता पवन गुप्ता सभी पार्षद गुरु नारायण गुप्ता रमेश गुप्ता विवेक गुप्ता सत्येंद्र माहेश्वरी विष्णु राठौर दिनेश गुप्ता संजय शिवहरे ऋषि ओमर मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *