*बिग न्यूज अपडेट*

 

*केस्को में नौकरी करनी है तो होना चाहिए स्मार्ट फोन और इंटरनैट डाटा* 😃

 

*अस्सिटेंट बिलिंग के नाम पर बिजली संविदा कर्मचारियों के इंटरनैट डाटा और मोबाइल का प्रयोग कर रहा केस्को*

 

*न डाटा का पैसा दे रहा है न मोबाइल रिचार्ज का*

 

*गरीब केस्को संविदा कर्मचारियों के इंटरनैट डाटा का उपयोग कर रहा केस्को*

 

शहर में इन दिनों केस्को ने अस्सिटेंट बिलिंग का कार्य चालू कर रखा है जिसमें केस्को अधिकारियों से लेकर संविदा कर्मचारियों तक की ड्यूटी लगा रखी है लेकिन अस्सिटेंट बिलिंग का कार्य कर रहे केस्को संविदा कर्मचारियों को अपने खर्च पर बिलिंग करनी पड़ रही है

 

केस्को न तो डाटा का पैसा दे रहा है न मोबाइल रिचार्ज का और तो और केस्को अधिकारियों की ओर से कई केस्को संविदा कर्मचारियों को धमकी भी दी जा रही है अगर केस्को में काम करना है तो स्मार्ट मोबाइल फोन व इंटरनैट होना चाहिए वर्ना नौकरी से निकाल दिया जाऐगा

 

मामले की जानकारी जब केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले को हुई तो उन्होंने इस संबंध में चारों सर्किल के संविदा कर्मचारियों लाइनमैन हेल्परों से जानकारी की तो पता चला कि केस्को संविदा कर्मचारियों से अस्सिटेंट बिलिंग के नाम पर उनके ही मोबाइल डाटा का प्रयोग किया जा रहा है और इसके लिए केस्को कोई पैसा भी नहीं दे रहा है दस हजार रूपये वेतन पाने वाले केस्को संविदा कर्मचारियों के मोबाइल डाटा के प्रयोग से केस्को की अस्सिटेंट बिलिंग चल रही है जिसके ऐवज में उन्हे कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जा रही है

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस शिकायत पर संगठन की ओर से अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *