*फायर ब्रिगेड अपडेट*

 

*थाना चकेरी के अंतर्गत फैक्ट्री में लगी भीषण आग।*

 

*सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर दमकल गाडियां घटना स्थल के लिए रवाना।*

 

*जाजमऊ फायर स्टेशन से 03 फायर यूनिट, मीरपुर फायर स्टेशन से 01 फायर यूनिट व किदवई नगर फायर स्टेशन से 01 फायर यूनिट मौके पर पहुंची।*

 

*आग पूजा सामग्री बनाने वाले कारखाने में लगी थी।*

 

*आग ने विकराल रूप ले लिया था।*

 

*फायर कर्मियों ने दोनों तरफ से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया।*

 

*अथक मेहनत व सूझ बूझ से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।*

 

*आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।*

 

*कोई जनहानि की सूचना नही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *