कानपुर
कानपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील पांडेय ने बारिश की संभावनाओं को साफ कर दिया है. मौसम विभाग के अलर्ट का असर शहर में दिखा है. वही ये बारिश राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हो रही है प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से भारिश न होने ओर रुक रुक कर होने वाली बारिश कुछ कुछ हिस्सों में अपना असर दिखा रही थी, लेकिन अब कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील पांडे ने बारिश की संभावनाओं को साफ कर दिया है. उसका असर शहर में दिखाई दे रहा है. 8 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने आज शहर के हाल खराब कर दिए हैं. सड़कों पर आवागमन की दिक्कत दिखाई दे रही है. जिस वजह से शहरवासियों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।