*ग्रीनपार्क की तैयारियां पूरी, 27 सितंबर भारत-बांग्लादेश का मैच शानदार ढंग से आयोजित होना तय*
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट मैच श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच यूपीसीए के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है । शुरू में ग्रीनपार्क की हालत और दर्शक छमता पर तमाम सवाल उठे थे लेकिन अब जैसे जैसे 27 सितंबर पास आती जा रही है वैसे वैसे ग्रीनपार्क अपनी खुली बाहों से दर्शकों का स्वागत करने को तैयार दिखाई दे रहा है ।
मैच के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि स्टेडियम के रंग रोगन और मेंटिनेंस का काम पूरे जोर शोर के साथ चला और अब स्टेडियम दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो गया है । दर्शक छमता पर भी कोई संशय नही रह गया है क्रिकेट प्रेमी मैच का पूरा लुत्फ लेंगे और मैच में किसी प्रकार की कोई दिकात नही आएगी ।