कानपुर महानगर में हाउस टैक्स की बढ़ोतरी को विरोध में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष कानपुर महानगर श्री कपिल सब्बरवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने महापौर एवं नगर राज्य महोदय को ज्ञापन दिया था जिस पर जॉन 6 में जोनल अधिकारी कार्यालय में आज एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों ने जनता ने आकर अपनी आपत्तियां दर्ज करी और अपने बिलों का संशोधन करवाया जिस व्यापारी का अधिक बिल आया है उसके निस्तारण के लिए उनसे प्रार्थना पत्र ले लिया गया है शीघ्र ही टीम के द्वारा उनका निरीक्षण करके उनका संशोधित बिल बना दिया जाएगा
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष कपिल सब्बरवाल पार्षद अमनदीप सिंह गंभीर विक्रम पांडेय रणजीत सिंह बिल्लू सौरभ गुप्ता हरप्रीत भाटिया विनीत महेश्वरी सुनील घई अवधेश प्रताप सिंह हरजीत सिंह रोमी स्वयं नंदा रोमी बग्गा अंकुर गुप्ता सचिन भसीन मौजूद थे