कानपुर में बुधवार की देर रात हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार को भी दिन में दो-तीन बार तेज बारिश हुई। इससे शहर के उत्तर से लेकर दक्षिण क्षेत्र तक की सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात रेंगता रहा। वहीं, जूही स्थित खलवा पुल बंद होने से गोविंदनगर के दोनों पुलों पर जाम लगा रहा।शहर के फजलगंज, विजयनगर, रावतपुर, कल्याणपुर, केशव पुरम, पांडुनगर, गुमटी, पीरोड, ब्रह्मनगर, बकरमंडी के अलावा खलासी लाइन, ग्वालटोली, चमनगंज, बेकनगंज, नयागंज, हूलागंज व बिरहाना रोड आदि में बारिश से जलभराव हुआ। इसी तरह दक्षिण क्षेत्र में गोविंदनगर, साकेतनगर, जूही, नौबस्ता, उस्मानपुर, किदवईनगर, बसंत बिहार, खाड़ेपुर, हंसपुरम आवास विकास, यशोदानगर, मछरिया, विश्व बैंक बर्रा, दामोदरनगर, कर्रही, गुजैनी, दबौली, दादानगर व तात्याटोपेनगर आदि में दिन भर जलभराव रहा। रात और फिर दिन को हुई बारिश के चलते जूही खलवा पुल को बंद करना पड़ा। अफीमकोठी और बारादेवी की ओर जाने वाले वाहनों का बोझ गोविंदनगर के पुलों पर आ गया। दोपहर तीन बजे से ही गोविंदनगर के दोनों पुलों पर वाहन रेंगते रहे। डीबीएस तिराहे से चावला मार्केट की ओर जाने वाली सड़क के गड्ढों की बिखरी गिट्टियां दो पहिया वाहन सवारों के लिए परेशानी का कारण बनी रही। दादानगर की ओर जाने वाली रोड पर जाम की स्थिति रही।गुमटी, पीरोड, सीसामऊ, शिवाला, किदवईनगर, चालीस दुकान, साकेतनगर, गोविंदनगर, विद्यार्थी मार्केट आदि बाजारों में जलभराव होने से दुकानों के भीतर तक पानी पहुंच गया। दुकानदार कर्मचारियों के साथ मिलकर कहीं नाली सफाई तो कहीं दुकानों के अंदर से पानी निकालते दिखाई दिए।दक्षिण के कई क्षेत्रों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कों और गलियों में भीषण जलभराव हुआ, जिसकी वजह से पूरे दिन लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूूर हुए। बता दें कि मछरिया, राजीवनगर, संजय गांधीनगर, बिनगंवा, जरौली, दबौली वेस्ट, जूही राखी मंडी, गंगापुर काॅलोनी, सतबरी रोड, खाड़ेपुर, हनुमंत विहार, नौरय्या खेड़ा व गोविंदनगर कच्ची बस्ती आदि इलाकों में कहीं सड़कें नहीं है तो कहीं नालियां नदारद है, जिसकी वजह से बारिश में जलभराव होता है।
2024-09-12