कानपुर

 

ट्रेन पलटाने की साजिश के खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर ने टीमों का किया गठन

 

मौके पर डीसीपी वेस्ट सहित भारी पुलिस फोर्स बल मौजूद

 

IB, STF, NIA और ATS पहुंची, ट्रैक से सिलेंडर के अलावा बोतल में पेट्रोल,माचिस,एक मिठाई का डिब्बा और झोला मिला

 

 

कानपुर में एक बार फिर से ट्रेन हादसा करने की कोशिश की गई। अनवर कासगंज रूट पर रविवार देर शाम कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई। सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया,जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दें कि कालिंद्री एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले में शिवराजपुर थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है इसके साथ ही छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है, पुलिस ने अपने रडार पर इलाके के जमतियों को भी लिया है जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने छह टीमों का गठन किया है। वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए एटीएस और आईबी की टीमों ने भी डेरा डाल दिया है। एटीएस आईजी एन चौधरी ने कहा कि मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं सभी पहलुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनवर कासगंज रेलवे रूट पर रविवार देश शाम भिवानी जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस के सामने सिलेंडर रखा मिला ट्रेन इतनी स्पीड में थी की रुकते रूकते सिलेंडर से जा टकराई, इसके साथ ही पेट्रोल बम माचिस और विस्फोटक सहित अन्य सामग्री मिली हैं, इससे साफ जाहिर हो गया है की ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी।लेकिन गलीमत रही की सिलेंडर फटने से बच गया और ट्रेन में बड़ा हादसा होने से बच गया। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *