जिलाधिकारी अपडेट 09 सितंबर 2024 कानपुर नगर

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जायें। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैनिक बन्धु की बैठक में जितने प्रकरण रखे जाये उन प्रकरणों को बैठक से पूर्व जिस फोरम में पहले शिकायत की जा चूकी हो उस फोरम में किस विभाग द्वारा क्या आख्या लगाई गई थी, उसकी भी सूचना जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक में प्रस्तुत किया जायें। बैठक में आज कुल सात (07) प्रकरणों पर सुनवाई की गई ।

1- पूर्व सूबेदार जयमूर्ति कानपुर नगर द्वारा शिकायत की गई की उनके खेतो में जबरन मेड बंदी कर जबरन कब्जा किए किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की उपजिलाधिकारी घाटमपुर एवं ए०सी०पी०,घाटमपुर द्वारा उक्त प्रकरण की संयुक्त जॉच की जाए तथा पूर्व में उक्त प्रकरण के संबंध में थाने तथा तहसील स्तर पर शिकायत की गई थी तो क्या कार्यवाही की गई उसकी अगले माह की बैठक में वस्तुस्थित से अवगत कराया जाए।

2- सेवारत सैनिक सूबेदार अखिलेश कुमार द्वारा शिकायत की गई की उनके द्वारा 9 वर्ष पूर्व जमीन खरीदी गई थी जिस पर उनका मकान बना है तथा उनका पूरा कब्जा भी है जिसका उनके द्वारा दाखिल खारिज किया जा चुका है किन्तु कुछ समय पहले उनके पास दाख़िर खारिज निरस्त करने हेतु नोटिस प्राप्त हुई है जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए कि वर्तमान में प्लाट पर सैनिक का भवन निर्माण हो चुका है अतः दाखिल खारिज निरस्त न करने एवं प्रत्येक तारीख में सेवारत सैनिक को उपस्थित न रहने के निर्देश दिए गए।

3- श्रीमती फूलमती माता पूर्व सैनिक स्व० दिनेश कुमार से प्राप्त शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया की उक्त प्रकाण का मौके पर जॉच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।

4- पूर्व सूबेदार मेजर (आन० कैप्टन) राजू सिंह यादव द्वारा शिकायत की गई की स्वर्ण जयंती विहार में सीवर लाइन निर्माण नहीं है जिसके संबंध में शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की उक्त शिकायत के संबंध में नगर आयुक्त, नगर निगम को पत्र भेजा जाए जिसके संबंध में उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

5- पूर्व सैनिक राम कृष्ण द्वारा शिकायत की गई की उनकी भूमि पर भाई के साथ आपसी बटवारे में समस्या आ रही है जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की उक्त प्रकरण के संबंध में दोनों पक्षों को माह में आयोजित होने वाले थाना दिवसों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसे सहमति के आधार पर समझौता कराना सुनिश्चित किया जाए।

6- पूर्व वायु सैनिक कृष्णा नन्द तिवारी, द्वारा शिकायत की गई की उनकी भूमि पर द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया की उक्त प्रकरण के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

7- पूर्व वायु सैनिक अनिल कुमार शक्य, द्वारा शिकायत की गई की उनकी दूकान पर किराएदारो द्वारा कब्जा किया गया है जिसका किराया भी नहीं दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिक को सुझाव दिया गया कि उक्त प्रकरण के संबंध में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की कोर्ट में उक्त प्रकरण के संबंध में वाद दाखिल करें ।

बैठक में जिला सैनिक बन्धु गठन के नामित सरकारी सदस्य/गैर सरकारी सदस्य के साथ साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कानपुर नगर उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *