कानपुर

 

नेशनल हाइवे गुजैनी फ्लाई ओवर से अनियंत्री ट्रक लोहे की ग्रिल तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा

 

40फिट ऊंचे फ्लाई ओवर की ग्रिल तोड़कर पुल के नीचे से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक

 

स्थानीय लोगो ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी

 

कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने से रेलवे ट्रैक हुआ बाधित,रेलवे की OHE लाइन भी हुई क्षत्रिग्रस्त

 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जीआरपी,आरपीएफ मौके पर मौजूद

 

ट्रक चालक की हादसे में हुई मौत रेलवे ट्रैक से वाहन हटाने का कार्य जारी

 

दुर्घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर ही बीते 17 को कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक पर डिरेल हुई थी साबरमती एक्सप्रेस

 

पनकी थाना क्षेत्र के गुजैनी हाइवे स्थित कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक की घटना।

आज किलोमीटर संख्या 1338/0 भीमसेन से गोविंदपुरी के मध्य एक ट्रक ROB 239 से नीचे गिर गया। इस कारण अप और डाउन दोनो दिशाओं का यातायात प्रभावित हुआ है।

ट्रक को हटाने का कार्य प्रगति पर है। डाउन दिशा की गाड़ियों के लिए 20.19 बजे ट्रैक को फिट कर प्रतिबंधित गति सीमा के साथ गाड़ियों का संचालन के लिए शुरू कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *