कानपुर – पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कमिश्नरेट कानपुर नगर में संचालित दो पहिया, पीआरवी वाहनों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को एलाईड लेदर फिनिसर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के मार्केटिंग डॉयरेक्टर नौशाद अज़मत की जनसहभागिता के द्वारा पुलिस कार्यालय, कानपुर नगर में धूल एवं धूप से निकलने वाली अल्ट्रावाइट किरणों तथा आगामी सर्दी से बचाव हेतु हैण्ड ग्लव्स वितरित किये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त/नोडल अधिकारी यूपी-112 लखन सिंह यादव भी उपस्थित रहें।
2024-09-05