कानपुर

 

कानपुर की कंपनी ने विकसित की सेना के लिए कारगर सर्च लाइट, बॉर्डर सुरक्षा में करेगी मदद

 

कानपुर की एक निजी कंपनी, कैलिन इंजीनियरिंग ने एक अत्याधुनिक सर्च लाइट तैयार की है, जो भारत के सीमा क्षेत्रों में सेना के जवानों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन साबित हो रही है। इस सर्च लाइट की खासियत यह है कि यह बॉर्डर पर होने वाली घुसपैठ और देश के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सक्षम है।

 

भारत की सीमाएं जिन देशों के साथ जुड़ी हुई हैं, वहां से होने वाली घुसपैठ पर नजर रखने के लिए इस सर्च लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के लिए सेना की मंशा अब बड़े ऑर्डर में तब्दील हो गई है। इस कड़ी में बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमा पर निगरानी रखने के लिए बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) ने कानपुर की इस कंपनी को 350 सर्च लाइट का ऑर्डर दिया है। इस सर्च लाइट की कीमत एक लाख से दो लाख रुपये के बीच है, जो उसकी सुविधाओं और क्षमता के अनुसार तय की गई है। भारत-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस लाइट को लगाने के अलावा, गेल, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, रिफाइनरी और नेवी से भी इस लाइट की मांग आ रही है।

 

इसे बनाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन इसकी उपयोगिता को देखते हुए कई क्षेत्रों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।यह सर्च लाइट न केवल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि देश की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सेना और सुरक्षा बलों के लिए यह सर्च लाइट एक रामबाण साबित हो रही है, जो देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *