*प्रथम पाली परीक्षा-थाना कलक्टरगंज*

आज दिनांक 31.8.2024 को प्रथम पाली में समय 9.31am बजे परीक्षा केंद्र *ज्ञान भारती गर्ल्स इ0कॉ0* पर कक्ष संख्या T13 में कक्ष निरीक्षका श्रीमती दीक्षा सक्सेना एवम अमित कुमार शर्मा द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही अभ्यर्थी *विपनेश कुमार* पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम नगरिया दगऊ थाना कुरावली जिला मैनपुरी को *गले में नेकबैंड(ऑडियो डिवाइस) लगाए हुए* पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में थाना कलक्टरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *