कानपुर

 

*संभागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में डीलरों के साथ हुई बैठक*

 

*बैठक में दिए गए डीलरो को कई महत्वपूर्ण निर्देश*

 

*अब डीलर करेंगे आरटीओ के सभी निर्देश का पालन*

 

आरटीओ कार्यालय में संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में आरटीओ अधिकारियों के साथ डीलरो ने भाग लिया। बैठक में डीलरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

 

डीलरो को निर्देश दिया गया विक्रित वाहन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाये जाने के उपरांत वाहन 4.0 पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए।

 

 

डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वाहन की पत्रावली अपलोड व फीस आदि कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात अगले कार्य दिवस में अन्य कार्यवाही पूर्ण कराई जाएं।

 

दो पहिया वाहन स्वामियों को बीआईएस मानक का हेलमेट अवश्य उपलब्ध कराए जाएं।

 

जिसका प्रमाण वाहन पोर्टल पर अपलोड किया जाए।

 

वर्कशॉप पर प्रदूषण जांच मशीन अवश्य लगी हो

प्रत्येक दशा में स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किया जाए।

 

बिना पंजीयन के वाहन हस्तगत न कराया जाए। वाहन हस्तगत कराते समय डिलीवरी स्लिप प्रत्येक वाहन स्वामी को उपलब्ध कराई जाए।

 

निजी वाहन डीलर चेंचिस का सत्यापन मैकेनिकल अथवा ऑटोमोबाइल डिप्लोमा धारक से ही कराया जाए।

 

ऐसे धारक के पास एलएमवी ट्रांसपोर्ट लाइसेंस होना अनिवार्य है।

 

डीलरशिप पर सड़क सुरक्षा कॉर्नर किए जाने एवम फोटोग्राफ कार्यालय के पटल प्रभारी को उपलब्ध कराया जाए।

 

बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार, आरआई अजीत गंगवार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *