कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने किया जीआईसी मैदान का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कानपुर: मुख्यमंत्री जी के आगमन के पहले कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आज चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान की सफाई, सुरक्षा और सजावट की व्यवस्था को देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मेयर प्रमिला पांडे ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन के दौरान किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मैदान की तैयारी को लेकर अधिकारियों से समय पर काम पूरा करने और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और पार्किंग जैसी सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। प्रमिला पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पूरी कर ली जाएं और इस बात का ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस निरीक्षण के दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रमिला पांडे ने जनता से भी अपील की कि वे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।