*भारत स्काउट एवं गाइड केंद्रीय विद्यालय संगठन का राज्य स्तरीय टेस्टिंग कैम्प 2024-25 का आयोजन, 400 स्काउट एवम गाइड लेंगे प्रशिक्षण*
कानपुर कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में आज 5 दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य स्तरीय टेस्टिंग कैम्प 2024-25 के प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ हुआ । इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अविनाश डी हेमाडी के द्वारा किया गया ।
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सोम पाल ने बताया कि स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्थानों से कुल 400 बच्चे प्रतिभाग करेंगे और 5 दिनों तक कड़ी मेहनत से अलग अलग स्टेज क्लीयर करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार कैम्प के लिए चयनित किये जायेंगे ।