कानपुर

 

दी लायर्स एसोशिएशन के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। यह ज्ञापन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अमानवीय अत्याचार, लूट, बलात्कार, मूर्ति विध्वंस, मतांतरण और नरसंहार के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित किया गया है।ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में बहुसंख्यक समुदाय द्वारा हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। उनके घरों और मंदिरों को तोड़ा और जलाया जा रहा है, उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है, और हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं। कई हिंदू इस उत्पीड़न से तंग आकर बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण लेने का प्रयास कर रहे हैं।दी लायर्स एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस गंभीर मुद्दे पर विपक्षी दलों के राजनेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वे अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि बांग्लादेश से पलायन कर रहे हिंदुओं को भारत में नागरिकता देकर उन्हें बसाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।एसोशिएशन ने यह भी कहा कि यदि सरकार इस संबंध में कोई कदम उठा रही है, तो उसमें देरी न की जाए। ज्ञापन देने के बाद दी लायर्स एसोशिएशन के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी कानपुर नगर से इस मुद्दे पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *