*सराहनीय कार्य- 112 PRV कर्मचारियों को महिला की जान बचाने का मिला पुरुस्कार*

PRV 4741 थाना बर्रा

दिनांक 15.08.24 को सूचना संख्या 39591 प्राप्त हुयी थी जिसमे बर्रा -2 के एक पारिवारिक विवाद के कारण कॉलर की बहू आत्महत्या करने के लिए गहरे गंदे नाले में कूद गई थी। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पीआरवी 4741 के हे.का. आबिद खान व चालक हो0गा0 सुमित नारायण पहुंचे। पीआरवी कमांडर हे.का. 2138 आबिद खान महिला की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नाले मे घुस गये और महिला को सकुशल बाहर निकाल कर महिला की जान बचाई।

आज दिनांक 20.08.24 को पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा हे.का. आबिद खान को ₹5000/- व हो.गा. सुमित नारायण को ₹2500/- नगद से पुरुस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *