कानपुर
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा भगवान श्री नीलकंठ को अतिप्रिय पवित्र श्रावण मास के अंतिम व पंचम सोमवार तथा रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भगवान शिव की आराधना स्वरूप जकरंदा (नीलमोहर) के पौधों का रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर में अपर पुलिस उपायुक्त लखन सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त अंजली विश्वकर्मा के साथ पौधारोपण किया गया साथ ही कमिश्नरेट पुलिस के सभी जोनों के कार्यालयों/थानों में कार्यालय/थाना प्रभारियों द्वारा त्रिनेत्र एंबेसडर, स्थानीय पार्षद व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। ज्ञात हो जकरंदा एक बेहद आकर्षक पेड़ है जो अपने जीवंत खूबसूरत नीले या बैंगनी रंग के सुन्दर फूलों के लिए जाना जाता है। आम जनमानस में यह नीलमोहर के नाम से भी जाना जाता है। आज भगवान श्री नीलकंठ (शिव) के पवित्र सोमवार के अवसर पर जकरंदा (नीलमोहर) पौधे का वृक्षारोपण श्रद्धा के स्वरूप में अर्पित किया जा रहा है। यह वृक्ष फूलों की खूबसूरत छटा बिखेरने के साथ ही पर्यावरण को शुद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भविष्य में इन जकरंदा के पौधों से निकलने वाले बैंगनी फूलों के पर्याय से कानपुर पुलिस विभाग की इमारतों को जाना जाएगा।