दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ हैलट अस्पताल के पास गोल चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन
कानपुर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कानपुर द्वारा कोलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ हैलट अस्पताल के पास गोल चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम मे कानपुर शहर के अन्य सहयोगी संगठन जैसे-यूपी एम एस आर ए,सीटू नौजवान सभा, दलित शोषित मुक्ति मंच, इनरह्वील क्लब,जनवादी लेखक संघ तथा आम नागरिकों ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया।कार्यक्रम मे एडवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सुभाषिनी अली भी उपस्थित रहीं उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश हतप्रभ है आज देश के हालात ऐसे हो गये हैं कि हमारी बेटियां कही भी सुरक्षित नही है।इसका कौन जिम्मेदार है ?ऐसी घटनाओं पर कब लगाम लगेगी?यदि महिला सुरक्षा के कठोर कानून बनाए जायें और सही तरह से पालन किया जाए राजनैतिक लोग बलात्कारियों को संरक्षण देना बंद करें इस प्रकार के केस फास्ट्रैक कोर्ट मे चलाकर पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले पुलिस प्रशासन ऐसे केस को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान मे ले और उचित कार्रवाई की जाये तभी कुछ सुधार सम्भव है।इस केस मे जब तक डाक्टर्स की सभी मांगो को सरकार नही मान लेती है पीड़िता को उचित न्याय नही मिल जायेगा हमारे विरोध प्रदर्शन लगातार होते रहेंगे।