बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ी तो बेटी बची नहीं

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि सभा

 

 

आज समाजवादी छात्रसभा कानपुर महानगर के नगर महामंत्री आशीष यादव (ईशू) के द्वारा कोलकत्ता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई है आशीष यादव यीशु ने कहा कि बढ़ रहे अपराध बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था ऐसी घटनाओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री को एक ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे दोबारा अपराधियों को ऐसी घटना करने पर सबक मिल जाए यह कोई बात कोलकाता की नहीं सिर्फ यह पूरे देश प्रदेश घटनाओं से जूझ रहा है दिल्ली की आग बुझी नहीं थी कोलकाता में सुनने को मिला कि डॉक्टर बेटी के साथ ऐसी दर्दनाक घटना जिससे पूरा विश्व हिल गया जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है आगे कहा कि सरकार की अपील है ऐसा कानून बनाएं जिस घटना करने वालों की रूह काप जाए डॉक्टरों की हड़ताल कानपुर विश्वविधालय के गेट पर श्रद्धांजलि सभा की और दोषियों को फाँसी देने की भारत सरकार से माँग की साथ में कानपुर विश्वविधालय के प्रज्ञा,मुस्कान, दिशा, सपना, रणवीर, पुष्पांशु सिंह,अजय,आदित्य यादव,अभय,सोनू,संघ,ऋषभ,हासामी,ऋषभ ,गौर,राहुल दिवाकर,अभय प्रताप ,रौनक यादव आदि छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *