कानपुर
कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बुलाए गए नगर निगम सदन की बैठक में फिलहाल छह सदस्यों के चुनाव पर कौन नाम तय होंगे, इसको लेकर कश्मकश जारी है. कार्यकारिणी के छह सदस्यों के नाम तय करने के लिए फिलहाल नगर निगम सदन 40 मिनट के लिए स्थगित किया गया है. इस बार कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प स्थिति देखी जा रही है.गौरतलब हो कि कार्यकारिणी में कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा पार्षद विकास जायसवाल, पवन गुप्ता, आशुमेंद्र प्रताप सिंह, अंजुली दीक्षित, संतोष साहू और निर्देश सिंह बाहर हो गए हैं. इनकी जगह अब छह नए सदस्यों का चुनाव होना है. इसी को लेकर नगर निगम सदन की बैठक से पहले सर्वसम्मति बनाने के कई प्रयास हुए लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. बताया जा रहा है कि भाजपा चाहती है कि कार्यकारिणी में उसके पांच पार्षद जाएं, जबकि सपा और कांग्रेस अपने अपने खेमे से एक पार्षद कार्यकारिणी में भेजना चाहती है, वहीं निर्दलीय भी इस बार मोर्चा खोले हुए हैं. संख्या बल के आधार पर भाजपा के पांच पार्षदों का कार्यकारिणी में पहुंचना तय माना जा रहा है लेकिन बाकी एक सदस्य को लेकर कश्मकश जारी है. ऐसे में सर्वसम्मति बनाने के अब आखिरी प्रयास हो रहे हैं. अगर सर्वसम्मति नहीं बनती है तो कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा.इससे पहले सांसद रमेश अवस्थी ने नगर निगम के पदेन सदस्य के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय के कक्ष में शपथ ली. यहांं पर नगर आयुक्त सुधीर कुमार आदि ने उनका स्वागत किया. सांसद रमेश अवस्थी ने महापौर प्रमिला पांडेय, पार्षद नवीन पंडित से नगर निगम में पार्षदों के संख्या बल के बारे में भी जाना. उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से शहर की जनता की आवाज को वह भी प्रखरता के साथ रखेंगे.