कानपुर
तंबाकू व्यापारी की आंखो में लाल मिर्च डाल कर चोरी करने वाले चार चोरों को सांड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कानपुर शहर के सांड थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नहर रोड पर तंबाकू व्यापारी की आंख में लाल मिर्च झोंक कर बाइक सवार चार चोरों ने व्यापारी के बैग में रखे 44300 की चोरी की खाता को अंजाम देकर फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है
आपको बताते चलें कि पूरा मामला कानपुर के साथ थाना क्षेत्र इलाके का है जहां लालपुर गांव में रहने वाले तंबाकू व्यापारी दीप कुमार रोज की तरह बीते साथ अगस्त को शाम के वक्त अपने घर लौट रहे थे तभी लालपुर गांव के ही रहने वाले राजीव और आजम उर्फ आर्स ने राजीव और ऋषि पासवान के साथ मिलकर बाइक पर सवार होते हुए तंबाकू व्यापारी दीप कुमार की आंखों में लाल मिर्च डाल दिया और जब दीप अपनी गाड़ी खड़ी करके अपनी आंखों को मसलने लगे इसी दौरान चारों ने उनके बैग में रखें 44300 रुपए गायब कर दिए और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने घटना की सूचना सांड थाना पुलिस को दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी आजम उर्फ अरसे को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर उसके दोस्त राजीव उर्फ राजू, नीरज पासवान,ऋषि पासवान को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 44000 रुपए और दो आदत मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं चारों आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुड़ गई है।