थाना कल्याणपुर क्षेत्रान्तर्गत महिला ने घरेलू विवाद के कारण खाई जहरीली दवाई जिससे महिला की उपचार के दौरान हुई मृत्यु
प्रकरण में अवगत कराना है कि राकेश दिवाकर उर्फ लंबू पुत्र रामसेवक निवासी गांव करिया झूले थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात ने अपनी पत्नी श्रीमती शारदा देवी उम्र करीब 32 वर्ष को आज दिनांक 12.08.2024 समय करीब रात्रि 2:40 बजे आवास विकास 3 स्थित *आशिर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसका इलाज के दौरान समय करीब 3:00 बजे देहांत हो गया है। शारदा के दो बच्चे हैं बड़े बच्चों की उम्र करीब 11 वर्ष है राकेश दिवाकर द्वारा बताया गया की शादी को करीब 13-14 साल पूर्ण हो चुके हैं, अपने गांव में ही दिनांक 10.8.2024 को आपस में पति-पत्नी में कुछ घरेलू विवाद हुआ जिसके चलते हैं मृतिका श्रीमती शारदा देवी ने दिनांक 8.10.2024 को समय करीब शाम 7.00/8:00 बजे के आसपास गेहूं में रखने वाली जहरीली दवाई खा ली। जिसको राकेश दिवाकर द्वारा नजदीकी अस्पताल में दिखाया जहां से रेफर कराकर आवास विकास तीन स्थित आशिर्या अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। मृतिका के परिवरीजनों को सूचना कर दी गई है।