पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने निकाली बाइक रैली
कानपुर, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों नें अपने-अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य करने को उपरांत अपराह्न राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज कानपुर नगर से जी. एन. के. इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस तक अपनी मांगों पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस इलाज, वित्त विहीन शिक्षकों के लिए समान कार्य हेतु समान वेतन आदि को दोहराते हुए मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। उसके बाद डी. एम. कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
बाइक रैली को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, व प्राथमिक शिक्षक संघ का मुख्य रूप से समर्थन प्राप्त हुआ रैली में हेमराज सिंह गौर, राकेश बाबू पाण्डेय, राकेश तिवारी, अनिल सचान, मोहित मनोहर तिवारी, एनपी सिंह, वेद नारायण त्रिपाठी, शिव प्रकाश पांडे, कुलदीप सिंह, अरविंद शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह, पीयूष कुमार शुक्ला, श्यामला कांत दीक्षित, सुर्शद्र सचान, शिव प्रकाश सिंह, प्रदीप अवस्थी, राजकुमार अग्निहोत्री, मनीष निश्रा, रामकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।