कानपुर
प्रेमी ने प्रेमिका के सिर पर हथौड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने एमपी से आरोपी को किया गिरफ्तार।
कानपुर की गोविंद नगर थाना पुलिस पुलिस ने लिविंग रिलेशनशिप में रह रही महिला को प्रेमी ने सिर पर हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है जिसे अब पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है
आपको बताते चले की पूरा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके का है।घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया की मृतक विवाहिता महिला सुनीता अपने प्रेमी सुरेश के साथ उसके ही घर पर अपने चार बच्चो के साथ रह रही थी।महिला लंबे समय से अपने प्रेमी से घर में अपना हिस्सा मांग रही थी जिसके चलते दोनो के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीते 20 जुलाई को एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान सुरेश ने अपनी प्रेमिका के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ कई बार हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया।जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना की सूचना गोविंद नगर पुलिस को दी।जिसपर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पुलिस ने लखनऊ अस्पताल में महिला को भर्ती कराया मगर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश की तो सर्वेलेंस की मदद से पुलिस को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सुरेश की लोकेशन पुलिस को मिली इसके बाद गोविंद नगर थाना पुलिस मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पहुंची और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया, वहीं सुरेश ने संपत्ति में बंटवारे पर आए दिन हो रहे विवाद के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या करने की बात कबूली है।