शराब बन्दी कानून बनवाने के लिए खलासी लाइन शास्त्री भवन में पदाधिकारियों की बैठक

 

 

 

कानपुर 4 अगस्त, 2024 शराबमुक्त भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा व बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शराब बन्दी आन्दोलन को देश ब्यापी बनाने के लिए आगामी 18 अगस्त, 2024 दिन रविवार को समय 11 बजे 723 गौशाला रोड, नजफगढ़, नई दिल्ली निकट मैट्रो स्टेशन नजफगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत किया गया है। सम्मेलन में लगभग 15 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में प्रदेश संयोजक शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि कानपुर नगर सहित प्रदेश के कई जिलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मेलन में पहुंचेंगे। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो लोग इस सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं वह स्वतन्त्र रूप से आकर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं एवं अपने विचारों से हम सबको अवगत करा सकते हैं। 9 अगस्त, 2024 तक क्रान्ति दिवस से 15 अगस्त तक पूरे शहर भर में शराब बन्दी जनजागरण अभियान चलाया जायेगा।बैठक में प्रमुख रूप से दीपक मालवीय, राहुलन अम्बावडेकर, सुरेश गुप्ता, सतोष भुत्ता, प्रदीप यादव, दिनेश खरे, मोहम्मद उस्मान, अब्दुल समी शाह, हाजी कौसर सोलंकी, कीर्ति अग्निहोत्री पूर्व पार्षद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *