विषय..कानपुर के युवाओ द्वारा फिल्म…(आदेश ) सिनेमा हाल में दिनाँक.26/7/24 को जनता के बीच लग गई के सम्बंध में
महोदय जी यहा आपको बताते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि कानपुर के युवा कलाकारों के द्वारा एक फिल्म जिसका नाम आदेश है वो अब आपके बीच सिनेमा हाल में लग गई यहा फ़िल्म कानपुर में सपना पैलेस में दिनाँक 26/7/24 को लग गई फिल्म का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीसीपी एलआईयू राजेश श्रीवास्तव जी और राकेश तिवारी (भाजपा नेता) गर्वित नारंग (भाजपा नेता) द्वारा रिबन काट के किया गया फिल्म आदेश के चारों शो हाउस फुल रहे फिल्म के एक्टर इरफान शेख और विपिन पांडेय ने बताया कि फिल्म आदेश की ज्यादातर शूटिंग कानपुर और कानपुर के आसपास की गई है साथ ही ज्यादातर फिल्म में कानपुर के कलाकारों सहित उत्तर प्रदेश के युवाओ को मौका दिया गया है मुम्बई से भी फिल्म अभिनेता अली खान जी ने भी विलेन के और अभिनेत्री जन्नत खान के पिता की भूमिका की वहीं भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री त्रिशाकर मधु ने भी आइटम सोंग किया है
इस मौके पर फिल्म के अभिनेता इरफ़ान शेख फिल्म एक्टर विपिन पांडेय फिल्म डायरेक्टर रवि शर्मा अजय मिश्रा अरविंद यादव नितिन चोपड़ा मीतकमल एकता सिंह शिव मोहन आदि कलाकार भी मौजूद रहेगे
फिल्म मैनेजर राहुल जी सम्पर्क सूत्र..
मोबाइल 9369247166