कानपुर
48वाँ सालाना जलसा उर्स शरीफ हुआ सम्पन्न, आज होगी कुल शरीफ की महफिल
18 मुहर्रम को 48वाँ सालाना जलसा उर्स शरीफ का आयोजन किया गया । हजरत बाबा अब्दुल करीम शाह अलैह नक्शबन्दी का 48वाँ सालाना जलसा उर्स शरीफ हर वर्ष 18 मुहर्रम को आयोजित किया जाता है । इस अवसर पर जायरीन हजरत बाबा अब्दुल करीम शाह अलैह नक्शबन्दी को श्रृद्धा-पुष्प अर्पित कर अपनी अकीदत अता करते है। इसी क्रम में जनाब हफीज शाबरी कव्वाल द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम आयोजक सुरेश तिवारी (बाबाजी), सर्वेश दीक्षित, राजू कश्यप, जब्बार भाई ने बताया कि आज कुल शरीफ की महफिल जमेगी ।