*पवित्र सावन मास में हिंदू मुस्लिम एकता पर फिर से 51000 महादेव के निशुल्क टैटू वितरण का संकल्प लिया गया*

 

*कानपुर में फिर एक बार फिर दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल*

 

 

फराज जावेद नवीन मार्केट स्थित एक्सपोज्ड टैटू रिमूवल ट्रेनिंग के ओनर ने आज कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मुझको यह बताते हुए बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि पिछली बार की तरह राम प्राण प्रतिष्ठा पर हम लोगों ने जय श्री राम के 51000 फ्री टैटू बनाए थे पूरे देश से बहुत प्यार वह सम्मान मिला जिसका मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं ठीक उसी प्रकार आज 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पवित्र महीने पर महादेव के 51000 फ्री टैटू जिसकी लागत करीब 7 करोड़ है पूरे सावन के महीने में फ्री बनाए जाएंगे इसके अलावा अन्य शिव टैटू पर 50% की छूट भी दी जाएगी इस संकल्प के माध्यम से कानपुर की ओर से पूरे देशवासियों को सावन मास की शुभकामनाएं देता हूं और सभी को आमंत्रित करता हूं कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखें और समाज में यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि हम सब भाई हमेशा एक साथ मिलकर रहें हर मजहब जोड़ना सिखाता है तोड़ना नहीं अपनी संस्था एवं कला के माध्यम से जो समाज को भ्रमित होते हिंदू मुस्लिम को एक कर नफरत को खत्म करना है एक मुसलमान होने के नाते यह मेरा सौभाग्य होगा कि रमजान की तरह सावन के इस पवित्र महीने में मैं कुछ योगदान कर सकूं बिना किसी शुल्क के आज ही शॉप जाकर रजिस्ट्रेशन करवा ले समय जिसका समय सायं 2:00 से 8:00 तक है प्रेस वार्ता करके फराज जावेद ने बताया कि मेरी सोच को मेरे संकल्प के जरिए पूरे देश तक पहुंचाया जाए जिससे आपस में मोहब्बत की लहर चले और गंगा जमुना तहजीब कायम हो ऐसी पवित्र मुहिम के जरिए आज हमारे शहर कानपुर का नाम पूरे भारत में रोशन हुआ है आप पत्रकार बंधुओ का मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस अच्छे संदेश को दिल खोलकर कवरेज करके मेरा अभिनंदन किया है हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल एक्सपोज टैटू के ओनर फराज जावेद के ऑनर के द्वारा किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *