राष्ट्रीय बजट अधिवक्ताओं को निरंतर कर रहा निराश:रवीन्द्र शर्मा

 

कानपुर, आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर कचहरी परिसर में परिचर्चा हुई जिसमें बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद ही अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं की एक भी सामाजिक सुरक्षा योजना लागू नहीं की गई है ।अधिवक्ता समाज अपनी सामाजिक सुरक्षा हेतु बजट में निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान किए जाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं हमने प्रधानमंत्री के कार्यालय नई दिल्ली जाकर और सांसदों के माध्यम से कानून मंत्री सहित प्रधान मंत्री को प्रतिवेदन दे अधिवक्ता पेंशन योजना अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर योजना और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना हेतु बजटीय प्रावधान किए जाने की मांग की। किंतु पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रस्तुत बजट में अधिवक्ताओं की पूर्ण उपेक्षा की गई, जबकि हमें विश्वास था इस बजट में अधिवक्ताओ की सामाजिक सुरक्षा के लिए ना कुछ जरूर किया जाएगा किंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ हमें ऐसा लगता है कि सरकार अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के प्रति कतई गंभीर नहीं है। एक बार फिर वकील खाली हाथ है किंतु हम अपनी सामाजिक सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयासों में लगे रहेंगे।

परिचर्चा में प्रेम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन अरविन्द दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन मो कादिर खां संजीव कपूर अखिलेश सिंह विष्णु पासवान शरद मिश्रा जे पी उत्तम हरिशंकर चतुर्वेदी शिवम गंगवार उमर दानिश कुरेशी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *