कानपुर

 

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा केस्को के जुल्म के विरोध में कैंडल मार्च नवीन मार्केट से चलकर केस्को पहुंचकर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में केस्को एमडी को ज्ञापन दिया।

 

कानपुर महानगर में केस्को द्वारा महानगर में बिजली आपूर्ति की आंख मिचौली से जनता परेशान है भीषण गर्मी की उमस से बिजली की कटौती से पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है दक्षिण हो या पश्चिम तथा पूर्वी क्षेत्रो में बिजली कटौती से छोटे-छोटे लघु उद्योगों को नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से उत्पादन बाधित रहता है और श्रमिकों को भरपूर रोजगार नहीं मिलता है समाजवादी पार्टी इस बात बात पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है कि सरकार ने जो वायदे बिजली उपभोक्ताओं से किए थे कि कटौती नहीं होगी लेकिन कटौती फरवरी सन 2024 से लगातार हो रही है जिसके कारण व्यापारियों को भी किल्लत उठानी पड़ रही है

केस्को फरवरी 2024 में बिजली के बिलों को बढ़ा चढ़ा कर भेज रही है संशोधन के नाम पर राहत नहीं मिलती उल्टा बिजली काटने की धमकी देकर उत्पीड़न के साथ अन्याय पूर्ण वसूली की जा रही है महानगर में 2 लाख के आसपास स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता है जिनके बिल गलत भेजकर बकाया की नोटिस दिखाकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है तथा बकाया दिखाकर मुकदमे दर्ज की धमकी देकर उपभोक्ताओं के साथ अनर्गल नीतियों से धमकाया जा रहा है

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर बर्रा दबौली गुजैनी नौबस्ता खाडेपुर शनिगवा दादा नगर चमनगंज बेकनगंज ढकना पुरवा सुजातगंज शास्त्री नगर नेहरू नगर बेनाझाबर ग्वालटोली कुली बाजार हरबंस मोहल धनकुट्टी आचार्य नगर रावतपुर मसवानपुर शारदा नगर काकादेव जवाहर नगर रामकृष्ण नगर आदि क्षेत्रों में बिजली की कटौती तथा बढे बिलों से जनता का सुखचैन छीनकर केस्को की उमस भरी गर्मी में बीमारी को निमंत्रण देकर उपभोक्ताओं की नींद छीन रहा है जिसे सपा बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि सपा पीड़ीए के मिशन को लेकर जनता के हितों की रक्षा के लिए आज आपका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं

कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया,पूर्व मंत्री,सुरेंद्र मोहन अग्रवाल,पूर्व विधायक सतीश निगम,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,राष्ट्रीय सचिव अपर्णा जैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,प्रदेश सचिव आशीष चौबे,नंदलाल जयसवाल,आनंद शुक्ला,हाजी अयूब आलम,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर फकरे आलम अंसारी सत्यनारायण गहरवार,हाजी एहसान खान,फ़ैसल महमूद,फैज महमूद,रजत मिश्रा, शबाब अबरार,अर्पित त्रिवेदी,अर्पित यादव,बंटी यादव,लियाकत अली, सुलेखा यादव,दीपक खोटे,अरमान खान,नवीन जय,के के मिश्रा,आसिफ कादरी,वरुण जायसवाल,मुमताज मंसूरी,मुन्ने खान,राजेंद्र जैसवाल,संजय निषाद,असद सिद्दीकी,अजय श्रीवास्तव,रिंकू केसरवानी, मोहम्मद अरशद दादा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *