कानपुर
एंकर:—कानपुर कैंट स्थित सर्किट हाउस के बगल में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था तभी अचानक गैस पाइप लाइन लीकेज हो गई और गैस का रिसाव होने लगा पास में ही बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के आगमन पर स्वागत के लिए खड़े थे।विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लोगो में भगदड़ देखा तुरंत अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर विभाग के साथ पुलिस को सूचना दी।और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचना देकर फटकार लगाई।की किस तरह के ठेकेदार द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से सीवर लाइन की खुदाई की जा रही है जब की सीवर लाइन के नीचे cugl गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर लोगो की जान खतरे में डाल दी।विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया की बिना ले आउट के खुदाई का काम किया जा रहा है।उन्होंने अधिकारियों को जांच करने की बात कही की अगर जनता को किसी प्रकार से परेशानी हुई तो वो उनको छोड़ेंगे नहीं और अगर लोगो की जान को खतरा हुआ तो वो अधिकारियों को उसी गड्ढे में बैठने को मजबूर होंगे। फिलहाल मौके अभी आलाधिकारी पहुंच करा समस्या का निस्तारण कर रहे है।