कानपुर
कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रोफेसर के चाकू लगाकर लूटपाट: बदमाश ने पैर छुए कहा मेरी बेटी को कैंसर है, इलाज को पैसे चाहिए और लूटा; DGC हैं प्रोफेसर के पति
कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में नकाबपोश बदमाश ने महिला प्रोफेसर के गले में चाकू लगाकर दिन दहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कहा कि अगर विरोध किया तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को मार डालेंगे। इसके बाद जेवरात, कैश, लैपटॉप और फोन समेत अन्य कीमती सामान लूटकर आराम से भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही प्रोफेसर के पति कन्नौज के डीजीसी कानपुर पहुंचे और कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
सीएसजेएमयू के शिक्षा विभाग (बीएड) में डॉ. कल्पना अग्निहोत्री असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके पति अनूप कुमार तिवारी कन्नौज में डीजीसी हैं। डॉ. कल्पना ने बताया कि वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ग्राउंड फ्लोर स्थित शिक्षक आवास टाइप-3, फ्लैट नंबर 4 में परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि ससुर की मौत के बाद पति कन्नौज में ही रहते हैं और हर रविवार कानपुर आते हैं। यहां वह बेटे के साथ रहती हैं। 14 जुलाई, रविवार सुबह साढ़े छह बजे बेटा बाहर से कुंडी लगाकर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर गया था।
थोड़ी देर बाद एक नकाबपोश बदमाश घर में घुसा और गले पर चाकू रख जेवर, नगदी मांगने लगा। विरोध करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर और बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं बदमाश ने पैर छुए कहा कि मेरी बेटी को कैंसर है। उसे इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। उसने प्रोफेसर के पैर भी छुए। इसके बाद जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप और कैश लूटकर भाग निकला।
प्रोफेसर ने कहा कि उन्हें कैश और जेवरात जाने का गम नहीं है। उनके मोबाइल और लैपटॉप में बहुत इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट थे। जिसे बदमाश लूट ले गए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से लैपटॉप और मोबाइल तलाश कर देने और वारदात का खुलासा करने की गुजारिश की है।
बेटे की धमकी से सहम गईं थी प्रोफेसर
बदमाश ने धमकाते हुए कहा था कि अगर जरा सी भी होशियारी की तो गला गाट देंगे। बाहर गए तुम्हारे बेटे की भी हत्या कर देंगे। इससे वह सहम गईं और शांतिपूर्वक बैठ गईं। इस दौरान बदमाश ने कीमती सामान समेटा और भाग निकला।