कानपुर
वन्य जीव और गंगा नदी के विषय पर बच्चों को किया जागरूक, अनुभूति व्याख्यान केंद्र में गंगा प्रहरियों ने किया जागरूक
कानपुर के प्राणी उदद्यान में आज गंगा प्रहरियों ने अनुभूति व्याख्यान केंद्र के अंदर बच्चों को गंगा नदी और पशु पक्षियों के विषय मे विस्तृत व्याख्यान कर जागरूक किया । इस अवसर पर मौजूद गंगा सेवा समिति के लोगों ने बच्चों को नक्शे के माध्यम से समझाया कि गंगा मैया का उदगम और कहाँ से हुआ और कहां कहां से होते हुए वह आगे बढ़ी है । इस अवसर पर बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए गए और उनकी जिज्ञासा शांत करी । देहरादून से आई रिसर्च फ़ेलोशिप की छात्रा निधि सिंह ने भी प्राणी उदद्यान में बच्चों को पक्षियों के बारे में बताया और गंगा के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया ।