अधिवक्ताओ को मिले रु 15000 प्रतिमाह पेंशन पं रवीन्द्र शर्मा
सांसद रमेश अवस्थी से मिले अधिवक्ता
कानपुर, राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता सामाजिक सुरक्षा योजनाओ को लेकर अधिवक्तागण सांसद रमेश अवस्थी के यहां पहुंचे। सर्वप्रथम नव निर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी का अधिवक्ताओं ने माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष से अधिक होने के बाद भी आज तक राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं की कोई सामाजिक सुरक्षा योजना नही है। राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओ की सामाजिक सुरक्षा हेतु अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत बुजुर्ग अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर रुपया 15000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू की जाय।अधिवक्ताओं को इलाज हेतु आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए या रुपया 500000 का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर लागू किया जाय ।युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना जिसके अंतर्गत नवागंतुक युवा अधिवक्ताओं को प्रथम 5 वर्ष तक रुपया 10000 प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि देय हो लागू की जाय।और उपरोक्त योजनाओं के सुलभ क्रियान्वन हेतु आगामी राष्ट्रीय बजट में निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान किया जाए।प्रमुख रूप से अभिनव तिवारी प्रशांत शुक्ला संजीव कपूर अतुल सिंह शिवम गंगवार अज्जू मिश्रा आशीष गुप्ता,सत्यम शुक्ला राजुल श्रीवास्तव नीरज निषाद आदि रहे।