कानपुर
कोविड और पोस्ट कोविड में मददगार बने वेन्टीलेटरों के रखरखाव के लिए प्रदेश सरकार ने जारी किए 40 लाख की धनराशि, कानपुर मेडिकल कॉलेज के डीन ने दी जानकारी
कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोविड के दौरान लाखों लोगों की जिंदगी बचाने वाले वेन्टीलेटर बिना रख रखाव के अब कबाड़ बन चुके थे, लेकिन सरकार ने अब उनके सालाना रख रखाव के लिए 40 लाख रुपये की राशि जारी कर दी है ।
आज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के समय शाशन ने भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के द्वारा बनाये गए वेन्टीलेटरों ने लाखों जिंदगियां बचाई थी, पोस्ट कोविड पीरियड में भी यह पिछले 4 सालों से लगातार काम कर रहे थे । लेकिन 4 सालों से इनका कोई मेंटिनेंस न होने के कारण अब यह अपनी पूरी क्षमता से काम नही कर पा रहे थे जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गयी थी । उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सालाना मेंटिनेंस के लिए 40 लाख रुपये की किश्त जारी कर दी है, अब इन वेन्टीलेटरों का मेंटिनेंस करवा कर दोबारा इनका उपयोग किया जा सकेगा ।