कानपुर
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में मरने वाले 121 लोगों की आत्मा की शांति के लिए सरसैया घाट पर यज्ञ आयोजन, मनुजा नंद महाराज ने आहुति दे कर किया शांति आह्वाहन
विगत 2 दिन पूर्व हाथरस में आयोजित कथा समागम में हुई भगदड़ और अव्यवस्था की चपेट में आये 121 लोगों की मौत हो गयी थी, आज कानपुर में सरसैया घाट में गंगा नदी के तट के पास करौली शंकर महाराज के निर्देशानुसार एक यज्ञ का आयोजन करके मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की गई । यज्ञ में उपस्थित साधु संतों ने मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सम्बल प्रदान करने के लिए यज्ञ में आहुति की । इस अवसर पर गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनुजानंद जी महाराज ने भी यज्ञ में आहुति देते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी ।