सपा अल्पसंख्यक सभा ने किया वृक्षारोपण
हरे भरे पौधे लगाकर लोगों को जीवन दान दें
कानपुर, एक पौधा लगाकर एक जीवन दान दें पेड़ पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन देने का काम करते हैं जिस तरह गर्मी बढ़ रही है तापमान आसमान छू रहा है इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए आने वाले समय में जनता को राहत मिलेगी समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष अरमान खान के नेतृत्व पटकापुर स्थित लारी पार्क में पीडीए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद कौसेन रिजवी मर्फी ने किया।क्षेत्रीय जनता ने पीडीए वृक्षारोपण में भारी भीड़ के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम दौरान सपा नगर अध्यक्ष हाजी फसल मोहम्मद, उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,सपा नगर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष अरमान खान, उपाध्यक्ष अंसार होंडा,शमीम बबलू नियाज अंसारी, हसीन भैया शाहनवाज आलम,बब्लू परफैक्ट, हसीन भईया,मुजफ्फर रजा(गुल्ले), एहसास बॉबी,(एड) अज़ीम,राजा सैफ़,शोएब रैनी,फैसल हुसैन, आलोक निगम, शोजफ रिज़वी,नदीम रिज़वी,शुजा, मंजर, हैरिस, अमान,ज़ैद चौधरी,कुमैल,अजीत भाई,परवेज़ भाई, फैज़ खान, शमशाद, रेहान हुसैन, सलमान हैदर, ज़मन हैदर, वजाहत हुसैन, अबरार, सोनू , इत्यादि लोग मौजूद रहे!