कानपुर गौशाला समिति ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

 

कानपुर,कानपुर गौशाला समिति ने पुलिस कमिश्नर से भेंट की बताया कि गौशाला सोसायटी 136 वर्ष प्राचीनतम गौवंश संरक्षण कार्य में संलग्न संस्था है। जहां पर लगभग 1000 गौवंश का संरक्षण एवं उसके भरण-पोषण के लिये कार्य करती है। जिसके सहायतार्थ लगभग 700 बीघे की भूमि कानपुर नगर में स्थित है जिसकी पैमाइश और सुरक्षा आदि के लिये शासन द्वारा निर्देशित किया गया है।
प्रार्थी संस्था की भूमि स्थित भौती देशामऊ डेरा थाना सचेंडी कानपुर नगर (भारत पेट्रोलियम के सामने) जगत गुड़िया पुत्र मंगु निवासी भौती देशामऊ डेरा थाना सचेंडी कानपुर नगर बलपूर्वक दबंगई के साथ कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं।पूर्व में भी आपसे कानपुर गौशाला सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मण्डल मिलकर अनुरोध कर चुका है कि कानपुर गौशाला सोसाइटी की जमीनों में भूमाफिया व दबंग लोग कब्जे करने का प्रयास करते रहते है। इस सम्बंध में आपके द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर को भी दो बार आदेश दिया गया कि पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त गठन कर गौशाला की जो जमीन है उसको चिहिन्त करे। परन्तु आपका आदेश 17 जनवरी 2024 का अनुपालन नही हो पाया है जिससे भूमाफियों व कब्जा करने वालो के हौसले बढे रहते है इसी कारण जगत कश्यप जो अपराधी प्रवृत्ति का है वह निरन्तर गौशाला की जमींन पर कब्जा करने का प्रयास करता रहता है जबकि स्थानीय पुलिस द्वारा उसको कई बार कब्जा करने से रोका गया है वह रूक जाता है कुछ समय बाद पुनः कब्जा करने लगता है।राजस्व टीम द्वारा जो जगह चिन्हित कर दी जाएगी उसमें गौशाला द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
काशी प्रसाद शर्मा उपसभापति श्रीकृष्ण गुप्ता “बब्बू” मंत्रीधर्मप्रकाश गुप्त संरक्षक ,नीरज प्रकाश दीक्षित सदस्य कार्यसमिति,डा० दिवाकर मिश्रा सदस्य कार्यसमिति,रमेश चन्द्र मिश्रा सदस्य कार्यसमिति, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *