पेंशनर्स फोरम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा
कानपुर,पेंशनर्स फोरम कार्यकारिणी ने 8 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी में जाकर ए सी एम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन के दौरान कहां की पेंशनर फोरम की कार्यकारिणी बैठक 1 जुलाई को संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी द्वारा निम्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई समस्याओं को इस विश्वास के साथ आपको सममुख मांग पत्र के रूप में दिया जाता है हमारी मांगों का प्रमुखता के आधार पर समाधान करेंगे 18 महीने का बकाया महंगाई राहत भत्ता का भुगतान किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को कारोना कल के पूर्व दी जाने वाली छूट बहस की जाए आईआईटी के कर्मचारी एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को सीजीएचएस की सुविधा प्रदान की जाए आईआईटी के कर्मचारी एवं सेवा निवृत कर्मचारियों को सीजीएचएस की सुविधा प्रदान की जाए सभी पेंशनरों को 65 वर्ष की आयु में 5%, 70 वर्ष की आयु में 10%, 75 वर्ष की आयु में 15%, तथा 80 वर्ष की आयु में 20% कर्मचारी अतिरिक्त पेंशन बढ़ाने वाले विचाराधीन आदेश को जारी किया जाए पेंशन को आयकर से मुक्त किया जाए सेवानिवृत कर्मचारियों को 2 वर्ष में एक बार भारत भृमण की सुविधा प्रदान की जाए। ज्ञापन के दौरान आर के तिवारी राजेश कुमार शुक्ला साहबदीन यादव आनंद अवस्थी, बी एल गुलाबी मौजूद रहे।