दिनांक 3 जुलाई 2024

 

पीड़ीए वृक्षारोपण अभियान का तीसरा दिन जामुन उत्पादक किसानों को सरकार द्वारा टेक्निकल राहत ना देने के कारण उत्पादन विक्रय पर उचित भाव नहीं मिल पा रहा है

 

कानपुर महानगर के आसपास क्षेत्र से जामुन प्रतिदिन दिल्ली सहित एक दर्जन महानगरों में भेजी जा रही

हाजी फजल महमूद

 

कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पीडीए वृक्षारोपण अभियान के तीसरे दिन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कानपुर महानगर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नीम बरगद पीपल के वृक्षों को लगाकर जामुन उत्पादक किसानों से मिलकर एक बैठक में कहा कि जामुन के वृक्षों के अलावा प्रदूषण से बचने के लिए नीम पीपल बरगद भी लगायें

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि जामुन उत्पादक किसानों की समस्याओं को सुनकर एक पत्र सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद माननीय श्री अखिलेश यादव जी को लिखकर अनुरोध किया है कि कानपुर के जामुन उत्पादक किसानों का जामुन प्रतिदिन नगर से दिल्ली सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक महानगरों में विक्रय हेतु जाता है लेकिन जामुन उत्पादक किसानों को उचित मूल्य से वंचित रहना पड़ता है सरकार द्वारा जामुन उत्पादक किसानों को कोई टेक्निकल सुविधा भी नहीं मिलती है यदि किसानों को सुविधाएं तथा राहत मिल जाए तो किसानों की आय में इजाफा हो जाएगा

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि शहर से जामुन दिल्ली ₹50 किलो से लेकर ₹70 प्रति किलो जाती है यदि जामुन का सिरका तैयार हेतु सुविधा आर्थिक मिले तो सिरका का निर्यात भी बढ़ सकता है जामुन सहित जामुन का सिरका शुगर के रोगी ज्यादा पसंद करते हैं

 

पत्र में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने लिखा की जामुन उत्पादक किसानों का सिरका जो तैयार करते हैं उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है बाजार में जामुन का सिरका भी मिलावट से नहीं बचा है यदि जामुन ऐसी औषधि फल उत्पादकों को प्राथमिकता के साथ महत्व दे दे तो जामुन का उत्पादन में कानपुर अग्रणी हो जाएगा महानगर में फुटकर ₹40 का ढाई सौ ग्राम जामुन बिक रहा है

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,वरुण जयसवाल, परमवीर सिंह गंभीर, रजत मिश्रा,मनोज चौरसिया,असिफ सिद्दीकी,संजय निषाद, रामू वर्मा,अल्तमस सिद्दीकी,जीतू कैथल,राकेश चंद्रा,दीपू श्रीवास्तव,जस्वेन्द्र प्रताप निषाद आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *