कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ता लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे । इससे वादकारी और पैरोकारों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है दूर दूर से आ रहे निराश वादकारी वापस लौट रहे है । बार और लायर्स एसोसिएशन ने न्याय न मिलने तक न्यायिक कार्य से विरत रहकर न्याय भवन गेट पर धरना देने का ऐलान किया है ।
कल के दिन अधिवक्ताओं से बातचीत करने डीसीपी पूर्वी पहुंचे थे तब अधिवकताओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगों का पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन सौंपा था । बार एसोसिएशन महामंत्री आदित्य सिंह और अभिषेक तिवारी ने कहा कि छोटे अपराधों 151, 107-16 आदि की कार्यवाही विधि तरीके से हो।
बार एसोसिएशन के सभागार में हड़ताल को लेकर समय समय पर रणीति बनाई जा रही है ।
बार एसोसिएशन सभागार में बार के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री आदित्य सिंह, लायर्स महामंत्री अभिषेक तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ बार और लायर्स का आंदोलन पहले से चल रहा है। वही दूसरी तरफ कल बिठूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार लायर्स के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रज नारायण और उनके भाई की जमानत अर्जी पर जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई थी जिसमे एडीजीसी ओंकार नाथ वर्मा ने चार दिन का समय मांगा है । आगामी चार जुलाई तक पुलिस को पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है ।