कानपुर
एंकर:–कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से जिम ट्रेनर एक कारोबारी की पत्नी को लेकर फरार हो गया। पति ने जिम ट्रेनर पर प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ देकर पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस दोनों का सुराग नहीं लगा सकी। गायब होने के बाद से जिम ट्रेनर और महिला का फोन स्विच ऑफ है। गौतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता 24 जून को जिम करने ग्रीन पार्क गई थी। वह जिम तो पहुंची लेकिन लौटकर घर नहीं आई। कारोबारी का आरोप है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने प्रोटीन शेक के साथ हुई उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद वह उसे अपनी कार में बैठाकर भाग निकला। जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी। पुलिस ने जिम ट्रेनर खिलाफ FIR होने के बाद कार को बरामद किया। कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवल और सिम ट्रे सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। घटना के एक सप्ताह अभी जाने के बाद भी पुलिस से दोनों का सुराग नहीं लगा सकी है। जिसके चलते कारोबारी किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है। वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।