राज्य सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून 2024 को व्यापारी कल्याण दिवस” के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन महोदय द्वारा यह कार्यक्रम सभी जनपदों में उल्लास पूर्वक मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी, श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में “व्यापारी कल्याण दिवस” दिनांक 29-06-2024 को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु आज दिनांक 27-06-2024 की अपरान्ह 4 बजे नवीन सभागार, सरसैया घाट में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय के साथ राज्य कर विभाग, सूचना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पर्यटन एवं संस्कति विभाग तथा औद्योगिक विकास के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
1- दिनांक 29-06-2024 को मुख्य समारोह का आयोजन आई० आई० ए० भवन, सी0एफ0 2, उद्योग कुन्ज, पनकी साइट-5, कानपुर में किया जाये। मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु जनपद के सभी प्रतिष्ठित व्यापारी संगठनों एवं औद्योगिक सगठनों को आमंत्रित किया जाये।
2- व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जनपद के सर्वश्रेष्ठ करदाताओं को राज्य कर विभाग द्वारा भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाये।
3- जनपद में पूँजीनिवेश करने वाले उद्यमियों को औद्योगिक विकास विभाग द्वारा सम्मानित किया जाये ।
4- दानवीर भामाशाह के जीवन के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला, प्रश्नयोतरी, निबन्ध आदि प्रतियोगिताये आयोजित की जॉए।
5- सभी सम्मानित व्यापारी संगठनों से यह अपील की जाए की महान दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस के अवसर पर सभी सम्मानित व्यापारी गण अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पर “व्यापारी कल्याण दिवस “उल्लास पूर्वक” मनायें।