कानपुर
ट्रैफिक पुलिस को योगी सरकार ने दिया ए सी हेलमेट, मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया लॉन्च
एफको कंपनी द्वारा ट्रैफिक पुलिस को दिये गए 32 हेलमेट
भीषण गर्मी को देखते हुए एवं कर्मचारी कल्याण के दृष्टिगत कानपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक हेलमेट को प्रशिक्षण के तौर पर प्रयोग किया गया था,ये ए सी हेलमेट जर्श सेफ्टी कंपनी के द्वारा बनाया गया है। कानपुर पुलिस द्वारा प्रयोग के तौर पर पांच हेलमेट प्रमुख चौराहों पर टीएसआई को बांटे गए थे, जिनके द्वारा जिन पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी गई हैं, जिसके फल स्वरुप एफको कंपनी जो कानपुर में मेट्रो का निर्माण कर रही है उनके द्वारा कानपुर ट्रैफिक पुलिस को 32 हेलमेट दिए गए हैं। इस हेलमेट की विशेषताएं हैं कि चार्ज करने पर 8 घंटे तक कार्य करता रहेगा तथा सॉलिड कूलिंग इफेक्ट की अवधारणा पर कार्य करेगा और उपयोगकर्ता को बेहतर फोकस करने में मदद करता है। कानपुर ट्रैफिक पुलिस की इस नई पहल को बल देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह हेलमेट लखनऊ से लांच किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी दी है।