कानपुर
कार सवार बकरा चोर गिरोह ने देर रात फिर दिया घटना को अंजाम, आधा दर्जन बकरा चोरी, ग्रामीणों को पीछा करता देख कार सवार कार छोड़ कर हुए फरार ।
कानपुर साढ़ थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए बकरा चोरों को घेर लिया, हालांकि बकरा चोर मौके से भागने में सफल हो गए लेकिन पीछे छूट गयी उनकी कार ।
मामला कुछ ऐसा है कि विगत कुछ दिनों से गांव और आस पास के छेत्रों से कार सवार कुछ लोग बकरा चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, कल रात फिर से चोरी की घटना को सांड थानाक्षेत्र के सुंदरपुर गांव में अंजाम दिया । बकरा चुराने की घटना की जानकारी बकरा मालिक को लगते ही उसने चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया और जिस दिशा में चोर भाग रहे थे उसी दिशा में आगे वाले गांव में फ़ोन के जरिये रास्ता रुकवा दिया, अब जब बकरा चोरों ने अपने को गांव वालों के बीच घिरा पाया तो वह अपनी गाड़ी छोड़ मौके से भाग खड़े हुए ।
गांव वालों ने गाड़ी के अंदर से आधा दर्जन बकरों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दे कर गाड़ी पकड़वाई । अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर गाड़ी नम्बर के आधार पर गाड़ी मालिक और बकरा चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।