जिलाधिकारी अपडेट 24 जून, 2024 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, कन्या सुमंगल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अमृत सरोवरों के निर्माण की स्थिति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों की स्थिति, आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति एवं कौशल विकास मिशन आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अग्निशमन केंद्र, पनकी के प्रशासनिक भवन, ह्दय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण, आई०टी०आई० कल्याणपुर एवं पांडु नगर में निर्माणाधीन आई०टी० लैब, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, मौरंग मंडी आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपर्युक्त योजनाओं आदि से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-

• उप निदेशक, कृषि को निर्देश दिया गया कि जनपद में पूर्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पूर्व में लाभान्वित समस्त किसानों को लाभान्वित किये जाने हेतु अवशेष 32752 किसानों की ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराई जाए।

• अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पूर्ण कराये गए गौरी ककरा से पालन पुर मार्ग, अलियापुर खरपतपुर से मलखरा वाया उटठा मार्ग आदि की वस्तुस्थिति की जांच कराई जाए तथा उक्त योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क योजना को समयांतर्गत पूर्ण कराया जाए।

• मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अमृत सरोवरों में गर्मी में भी पानी उपलब्ध रहने एवं सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु कार्ययोजना बनाई जाए तथा उपायुक्त, श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि पूर्ण रूप से निर्मित हो चुके अमृत सरोवरों के चारों तरफ बांस आदि पारिस्थितिक रूप से अनुकूल पौधों/वृक्षों का रोपण कराया जाए।

• जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 25 ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों को शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए तथा वर्तमान में जनपद में संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों के संचालन के स्थिति की समीक्षा कर अवगत कराया जाए।

• मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु संचालित कार्यक्रम में प्रगति लाई जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंडवार तथा शहरी क्षेत्रों में डी-टाइप सेंटर वार बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चत करें।

• जिला कृषि अधिकारी एवं जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने हेतु कारण बताओं नोटिश निर्गत किए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

• जनपद के समस्त विभाग एवं विकास खंड़ों के अंतर्गत निर्मित रैन वाटर हार्वेस्टिंग तंत्रों की साफ-सफाई करा ली जाए तथा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मानक के अनुसार शहरी क्षेत्र के जिन घरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग तंत्र लगा है, उसके संचालन की वस्तुस्थित की जांच कर ली जाए।

• परियोजना प्रबंधक, उ०प्र० सेतु निर्माण निगम लिमिटेड यह सुनिश्चित करें कि जनपद में जिन सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है, उनकी निर्माण की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराते हुए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

• राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पांडु नगर में निर्माणाधीन आई०टी० लैब के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।

• आसरा आवास योजना एवं अन्य संचालित आवास योजनाओं के परिसर को साफ-सुथना बनाए जाने हेतु परियोजना अधिकारी, डूडा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत कर अवगत कराएं।

• जनपद में पूर्ण किए जा चुके निर्माण कार्यों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाने हेतु समस्त कार्यदायी संस्थाएं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र निरंजन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री चित्रा दुबे समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *